Panna Tiger Reserve mp: बफर के सफर में बाघ की अटखेलियां देख कर रोमांचित हो उठे पर्यटक, देखें वीडियो - Panna Tiger Reserve Tourist
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। वर्ष 2009 में बाघ विहीन रहे मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा अब काफी बढ़ गया . अब यहां पर आने वाले पर्यटकों को रिजर्व में आसानी से बाघ देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि, पर्यटक सबसे पहले बाघ का दीदार करने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve Tourist) को ही प्राथमिकता देते हैं. पहले दिन में ही पर्यटक बाघ का दीदार कर सकते थे , लेकिन अब बीते 2 वर्ष से नाईट सफारी के दौरान भी बफर में सफर शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को सुबह-सुबह
रिजर्व के बफर जोन में बाघ की अटखेलियां देख कर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर कर दिया है. यह वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व के अकोला बफर जोन का है. यहां बाघ भी चहलकदमी करता हुआ दिखाई दे रहा है. (Panna Tiger Reserve)