Panna Diamonds: रुंझ डैम में लगा हीरा खोदने वालों का मेला, हीरे की तलाश में जुटे मजदूर - Panna Diamond Diggers Fair
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। हीरों के लिए विश्वविख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रुंझ नदी में इन दिनों भारी संख्या में लोग हीरे की तलाश कर रहे हैं. पन्ना जिले की रुंझ नदी में इन दिनों डैम का निर्माण चल रहा है. यहां से भारी मात्रा में मिट्टी खोदी गई है. इनमें बेशकीमती हीरे मिल रहे हैं. यही वजह है कि यहां पर हीरे की तलाश करने के लिए इन दिनों मेला लगा हुआ है. पन्ना जिले सहित छतरपुर एवं उत्तर प्रदेश के लोग भी यहां अपनी किस्मत आजमाने के लिए हीरा खोद रहे हैं. खनिज अधिकारी का उनका कहना है कि, हीरे की तलाश करने वाले लोगों पर टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी.