Panna Diamond: छात्र की चमकी किस्मत, मिला 3 कैरेट 33 सेंट का हीरा, लाखों में है कीमत - पन्ना छात्र की चमकी किस्मत
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। हीरे की नगरी पन्ना में एक छात्र की किस्मत उस समय चमक गई, जब उसे चमचमाता हुआ 3 कैरेट 33 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा मिल गया. रानीगंज निवासी मोहम्मद सारिक खान माइनिंग की पढ़ाई करता है, पढ़ाई के साथ-साथ उसने कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर हीरे की खदान लगाई. 3 माह में कड़ी मेहनत के बाद उसे चमचमाता हीरा मिला, तो छात्र की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मोहम्मद सारिक खान ने इस हीरे को हीरा कार्यालय में जमा किया है, इसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी जा रही है. मोहम्मद सारिक खान का कहना है कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करेगा.