Note For Vote: मेयर चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, प्रत्याशी के समर्थक बाल्टी में भरकर बांट रहे थे शराब और पैसे, निर्दलीय ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले - शराब बांटते शिवपुरी कांग्रेस समर्थक
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में मेयर और पार्षद और नदर परिषद के लिए दूसरे चरण का मतदान आज बुधवार को होना है. इस बीच मतदान से पहले शहर के वार्ड क्रमांक-10 में वोट के बदले शराब और नोट बांटने का मामला सामने आया है. मंगलवार की सुबह कुछ लोग कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बाल्टी में प्रचार सामग्री सहित शराब और पैसे को रखकर एक वाहन से घूम रहे थे. इन लोगों ने कुछ लोगों को वोट के बदले शराब और नोट भी बांटे. जब ये लोग कृष्णपुरम कॉलोनी में पहुंचे तो वहां एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकाें ने इन्हें पकड़ लिया. कांग्रेस प्रत्याशी की प्रचार सामग्री के साथ पकड़े गए समर्थकाें पर आरोप है कि वे वोट के बदले नोट और शराब बांट रहे थे (Shivpuri Congress candidate supporter distributing money and liquor). मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया है. (Shivpuri Congress candidate supporter)
Last Updated : Jul 13, 2022, 6:34 AM IST