भेड़ाघाट में रात में भी कर सकेंगे नौका विहार, 19 साल बाद चांदनी रात में अगले 5 दिनों तक देख सकेंगे संगमरमर की वादियों का सौंदर्य - जबलपुर नाइट बोटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। 19 साल बाद भेड़ाघाट में चांदनी रात में नौका विहार शुरू किया गया है. जिसमें चांदनी रात में संगमरमर की वादियों के बीच नौका विहार का आनंद लेने सैकड़ों की संख्या में पर्यटक भेड़ाघाट पहुंचे. रात में भेड़ाघाट का सौंदर्य देख पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 13 से 17 मई तक पर्यटकों को रात में नौका विहार से नर्मदा की सैर करवाई जा रही है. शुक्रवार को जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने विधिवत रूप से इसका शुभारंभ किया. पांच दिनों के लिए भेड़ाघाट के पंचवटी घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पर्यटकों को नौका विहार शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कराया जा रहा है. जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सिंह के मुताबिक भेड़ाघाट में चांदनी रात में नौका विहार के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है. (Night boating tour in Jabalpur) (Jabalpur bedaghat night boating)