Neemuch Video Viral नशे में धुत युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, 21 फीट ऊचाई पर चढ़ा, पुलिस ने उतारा - नीमच शराब के नशे में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। शहर में नशे के धुत में एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. भाग्येश्वर मंदिर स्थित गली नंबर 4 का रहने वाला सुनिल सिंधी नशे की हालत में फव्वारा चौक पर बने जैन स्तंभ पर चढ़ गया. युवक रात में करीब 12 बजे के बाद 21 फीट ऊपर एक स्तंभ पर चढ़ा और वहां से चिल्लाने लगा. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. कई बार युवक कूदने की धमकी देता रहा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाली क्रेन के जरिए युवक को नीचे उतारा. Neemuch Drunken Youth High Voltage Drama