Army men Saved Patient Life जवानों ने निर्माणधीन बैली ब्रिज से एबुलेंस को पार कराया रास्ता, मरीज की बची जान, देखें वीडियो - नर्मदापुरम भारी बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। जिले के पहाड़ी इलाकों में देर रात से हो रही भारी वर्षा के कारण सुखतवा नदी फिर उफान पर आ गई. रात में मरीज को लेकर बैतूल से भोपाल जा रही एक एंबुलेंस इस जाम में फंस गई थी. संदेश मिलते ही आर्मी अफसरों ने आपातकाल में निर्माणधीन बैली ब्रिज से एबुलेंस को निकाला जिससे मरीज की जान बच गई. इस मामले का वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर लोग सेना के जवानों की प्रशंसा कर रहे हैं. Army Personnel Saved Patients Life.