पेंच टाइगर रिजर्व में सैलानियों का आकर्षण का केंद्र बना Black Panther, बफर जोन से कर रहे दीदार - MP Black Panther
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। पेंच टाइगर रिजर्व में इन दिनों ब्लैक पैंथर लगातार पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लगातार तीसरी बार पेंच टाइगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर को देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. पेंच टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ब्लैक पैंथर बघीरा सैलानियों को नजर आया. इस वजह से पर्यटकों की संख्या बफर जोन में बढ़ रही है. मोगली की कहानी में एक काला बघीरा हुआ करता था उसी बघीरे का नाम लेकर पर्यटक बाघ की जगह ब्लैक पैंथर का दीदार करने के लिए पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पहुंच रहे हैं. फिलहाल 1 अक्टूबर तक पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पर्यटकों के लिए एंट्री नहीं है. पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारियों का कहना है कि करीब 6 महीने पहले यहां मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें दो शावकों का प्राकृतिक रंग है, लेकिन एक शावक को जेनेटिक समस्या की वजह से प्राकृतिक रंग नहीं मिल पाया, इसलिए वह काला हो गया. Pench Tiger Reserve Black Panther, Chhindwara Black Leopard, Black Leopard in Pench Tiger Reserve