MP Panchayat Election Result: MP अजब-गजब...इस बार 'लॉटरी' से ही चुन लिया गया सरपंच, प्रत्याशी के एक नाम होने पर मिले बराबर के वोट
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। ग्राम पंचायत लसूड़िया परिहार में लॉटरी के जरिए सरपंच के पद का फैसला हुआ है (MP Panchayat Election Result). एक ही नाम के दो सरपंच प्रत्याशियों को जनता से बराबर वोट मिले थे, जिसके बाद लॉटरी के जरिए सरपंच चुना गया. आज रवीन्द्र सिंह राजपूत लॉटरी से सरपंच बने. सरपंच पद के उम्मीदवार रविंद्र परिहार और रविंद्र सिंह राजपूत को समान 461-461 मत मिले थे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सीहोर जनपद पंचायत में 25 जून शनिवार को पहले दौर में चुनाव हुआ था. इस दौरान एक बेहद रोचक मामला सामने आया था. ग्राम पंचायत लसूडिया परिहार में मतदाता और प्रत्याशी दोनों ही मैदान में थे, लेकिन जीत-हार का परिणाम सामने नहीं आ पाया था. यह स्थिति बनी कि सरपंच पद के दो प्रत्याशियों को एक समान वोट मिलने से मुकाबला टाई हो गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने लॉटरी की मदद से फैसला किया. (panchayat result with lottery process in sehore)