MP NSUI protest: सीहोर पीजी कॉलेज प्रबंधन ने वॉशरुम में फेकीं महापुरुषों की तस्वीरें, NSUI ने प्रदर्शन करते हुए की कार्रवाई की मांग - एमपी एनएसयूआई
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। शासकीय पीजी कॉलेज सीहोर में एनएसयूआई ने वॉशरूम में महापुरुषों के फोटो व बाकी रद्दी फेकने को लेकर प्रदर्शन किया. मामले को लेकर एनएसयूआई के देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि महापुरुषों को जहां सम्मान पूर्वक कॉलेज के कक्षा में सम्मान दिया जाना चाहिए, लेकिन सम्मान ना देकर उनको जहां पर छात्र वॉशरूम करते हैं वहां पर लाकर फेंक दिया गया. NSUI ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. MP NSUI protest, MP Sehore College, Big negligence of PG college