MP Nikay Chunav 2022 : कलेक्ट्रेट में जमकर हुआ बवाल और तू-तू मै-मै, जब पार्टी ने अंतिम समय पर बदला अपना कैंडिडेट! - bhopal congress changed councilor candidate
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार 22 जून का दिन राजनीति की नजर से अहम रहा. नगरीय निकाय चुनाव में दोपहर 3 बजे नाम वापसी की प्रोसेस खत्म हो गई है. अब चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे. भोपाल (Bhopal municipal corporation election 2022), इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत सभी 16 नगर निगम में बीजेपी-कांग्रेस के कैंडिडेट्स के साथ कई बागी भी मेयर-पार्षद के लिए मैदान में डटे हैं. वहीं नगर निगम (MP Nikay Chunav 2022) पार्षद, महापौर पद के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन होने के कारण दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेना था. ऐसे में भोपाल के वार्ड 41 से कांग्रेस के प्रत्याशी को बदला गया और पुराने प्रत्याशी की जगह वार्ड 41 से (BMC Ward no 41)अब मोहम्मद सगीर के नाम की घोषणा कांग्रेस ने कर दी. इसकी वजह से पूर्व प्रत्याशी शेख सलीम को नाम वापस लेने के लिए काफी दबाव बनाया गया. उनका आरोप है कि उनके और उनकी बहू के साथ बदतमीजी भी की गई. इसको लेकर भोपाल कलेक्ट्रेट में काफी देर हंगामा चला. (Congress candidate created ruckus in Bhopal Collectorate)