हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते: नकुलनाथ - छिंदवाड़ा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दो दिवसीय दौरे पर सांसद नकुलनाथ बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि हम पहले से ही धार्मिक स्वभाव के हैं. हनुमान भक्त और राम भक्त धर्म को हम राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं. साथ ही सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर नकुलनाथ ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी तय करेगी कि नगरीय निकाय चुनाव में किस व्यक्ति को टिकट देना है. जहां तक छिंदवाड़ा की बात रही तो उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में वह सर्वे कराएंगे, जिस व्यक्ति का नाम सर्वाधिक लोकप्रिय होगा, उस व्यक्ति को टिकट दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ खेल को भी प्राथमिकता देना चाहिए.