MP Local Bodies Elections Final Phase: सतना जिले में 6 नगरीय निकाय में वोटिंग जारी, मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह - सतना लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में नगरीय निकाय (MP Local Bodies Elections) के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. जिले में एक नगर पालिका और पांच नगर परिषद में मतदान हो रहा है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. 1 लाख 15 हजार 150 मतदाता 6 नगरीय निकाय में मतदान करेंगे, जिसमें मैहर नगर पालिका, नगर परिषद नागौद, अमरपाटन, रामपुर बघेलान, कोटर, रामनगर शामिल हैं. सभी निकाय में 158 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.(MP Local Bodies Elections Final Phase) (Voting continues in Satna District)