MP Heavy Rain मालवा इलाके में झमाझम बारिश का दौर जारी, शिवना नदी में उफान से पशुपतिनाथ मंदिर जलमग्न - नदी में उफान से पशुपतिनाथ मंदिर जलमग्न
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। प्रदेश के मालवा इलाके में भी पिछले 24 घंटों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. राजस्थान के दक्षिणी जिले प्रतापगढ़ में हुई तेज बारिश से बीती रात मंदसौर की शिवना नदी में भारी बाढ़ आ गई और इसके चलते किनारे स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पानी घुस गया. नदी का जलस्तर बढ़ने से भगवान की प्रतिमा के चारों मुख जलमग्म हो गए. इस बरसात में पहली बार प्राकृतिक जल से भगवान की प्रतिमा का अभिषेक होने के नजारे से इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है. तेज बरसात के कारण नदी में जल स्तर बढ़ने का क्रम अभी भी जारी है. सोमवार दोपहर से शुरू हुई झमाझम बारिश का आंकड़ा मंगलवार सुबह तक करीब ढाई इंच के पैमाने को पार कर गया. इस स्थिति से मंदसौर जिले की शिवना, रेतम और चंबल नदी में बाढ़ का पानी उफान पर है. शिवना नदी में बाढ़ के हालात 3 साल पहले वर्ष 2019 जैसे होते नजर आ रहे हैं. सुबह जल स्तर बढ़ने से किनारे स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ ग्रह में पानी घुस गया, जिस कारण मंदिर परिसर के दर्शन हाल और आवागमन के रास्तों पर भी पानी भर गया. एहतियात के तौर पर मंदिर प्रबंध समिति ने गर्भ ग्रह के चारों कपाट बंद कर दिए और गर्भ गृह में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. नदी में बाढ़ का पानी पशुपतिनाथ मंदिर के बड़ी पुल से केवल 2 फीट नीचे बह रहा है. भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा के प्राकृतिक जलाभिषेक की इस स्थिति को धार्मिक क्षेत्र में साल भर की खुशहाली के तौर पर माना जाता है.