मध्यप्रदेश के वन मंत्री ने छात्राओं के साथ किया मध्याह्न भोजन, टाइमिंग में बदलाव लाने का दिया आदेश - विजय शाह ने मंडला में मध्याह्न भोजन खाया
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। मध्यप्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह गुरुवार को मंडला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का अवलोकन किया, साथ ही स्कूल का भ्रमण भी किया. मंत्री विजय शाह ने स्कूल निरीक्षण करते हुए छात्राओं के साथ मध्याह्न भोजन भी किया. खाना खाकर उन्होंने इसकी खूब तारीफ की. साथ ही कहा कि मध्याह्न भोजन की टाइमिंग में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है. 2 बजे की जगह 12:30 बजे इसका समय किया जाए. vijay shah eat mid day meal in mandla, mid day meal in mandla, mp forest minister kunwar vijay shah