MP electricity crisis: 30 लाख मैट्रिक टन कोयले का दिया ऑर्डर, बिजली संकट नहीं आने देंगे : प्रद्युमन सिंह - बिजली संकट पर एमपी के ऊर्जा मंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। देशभर से अब कोयले की कमी की खबरें आने लगी हैं. इससे मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं है. वहीं शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि 30 लाख मैट्रिक टन कोयले के लिए ऑर्डर कर दिया है, जल्द ही मध्य प्रदेश में आएगा. इसके साथ ही तोमर ने कहा है कि मध्य प्रदेश में बिजली का संकट किसी भी कीमत पर नहीं आने देंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि कमलनाथ को कोयले की कमी इसलिए नजर आ रही है क्योंकि कांग्रेस की सरकार में बिजली का यही हाल था. उधर, डॉ. गोविंद सिंह को कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर तोमर ने कहा... "डॉ. गोविंद सिंह की नियुक्ति केवल इसलिए की गई है, क्योंकि वह चंबल से आते हैं और सिंधिया परिवार के खिलाफ बोलते हैं. इसलिए एक नेता को टारगेट करने के लिए गोविंद सिंह की नियुक्ति की गई है." (MP Energy Minister on Power crisis) (MP electricity crisis)