Govind Singh Statement: बीजेपी नेताओं के दावे पर गोविंद सिंह का कटाक्ष, कहा- बीजेपी नेता कब सीखे बंगाल से काला जादू - Govind Singh statement on Bjp
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी नेताओं के उस दावे पर कटाक्ष किया है, जिसमें भाजपा नेताओं ने प्रदेश भर में 16 नगर निगमों पर अपने प्रत्याशियों के जीतने का दावा किया था. गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता क्या पश्चिम बंगाल से काला जादू सीख कर आए हैं? क्या उनका प्रजातांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं है, जो इस तरह के दावे कर रहे हैं? उन्होंने बीजेपी द्वारा गुरु पूर्णिमा के चलते तीसरे चरण की वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाने के सवाल पर कहा कि, तीसरे चरण की वोटिंग की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जानी चाहिए. चुनाव आयोग ने भी इसका विरोध किया है. गोविंद सिंह ने कहा कि कर्मचारियों ने मतदान के दौरान पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम किया है. यही कारण है कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो सके हैं. (MP opposition leader) (Govind Singh Statement) (MP opposition leader Govind Singh)