Patalkot Water Problem: बूंद-बूंद को तरस रहे पातालकोट के वासी, सीढ़ी लगाकर कुएं से निकालते हैं गंदा पानी...तब कहीं जाकर बुझती है प्यास - छिंदवाड़ा लेटेस्ट न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 14, 2022, 1:03 PM IST

छिंदवाड़ा। तामिया ब्लॉक के पातालकोट के आश्रित गांव गोटीखेड़ा में रहने वाले भरिया परिवार (आदिवासी परिवार) शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं. पीने के पानी के लिए यहां कोई भी इंतजाम सरकार ने नहीं किया है. 18 परिवारों की यह बस्ती जीने के लिए हर रोज अपनी जिंदगी को दांव पर लगाती है. 12 से 15 फीट कुएं में सीढ़ी लगाकर गांव के पुरुष उतरते हैं. बाल्टी से गंदा पानी ऊपर लाते हैं. फिर महिलाएं और बच्चे इस गंदे पानी को कपड़े से छानकर पीने योग्य बनाते हैं. बता दें कि नलजल योजना (Nal jal Scheme), जलजीवन मिशन (Jal Jeevan mission Scheme) जैसी योजनाएं यहां अब तक नहीं पहुंच पाई हैं. साल भर ग्रामीण नाले के किनारे बने कुएं में उतरकर पीने का पानी भरते हैं, वहीं जून के महीने में इस कुएं का पानी तली में बैठ गया है.(Water problem in Patalkot Chhindwara) (Villagers take out water from well by putting stair)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.