Morena Police Action: मजनुओं पर चला एमपी पुलिस का डंडा, देखें मनचलों के सिर से इश्क के भूत को कैसे मर्दानी मैडम ने उतारा - जीवाजी गंज इलाके में लड़की से छेड़छाड़
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जीवाजी गंज क्षेत्र में पुलिस ने मनचलों की जमकर पिटाई कर दी. कोचिंग सेंटरों के आसपास मडराने वाले मजनुओं की क्लास लगाने के लिए चर्चित पुलिस की एसआई लक्ष्मी भदौरिया और सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सपना शर्मा ने दस्तक दी. दोनों के हाथ में डण्डे थे और उन्होंने खासकर ऐसे लड़कों को खदेड़ा जो ट्यूशन पढ़ने के लिये आने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते थे. आज दोनों ही महिला पुलिस अधिकारियों ने जीवाजीगंज क्षेत्र में खूब डण्डा चलाया और कई मजनुओं को यहां से खदेड़ा. (Morena police thrashed accused) (Morena Police Action on accused)