Bhopal Municipal Corporation: मॉनसून ने खोली पोल, पहली ही बारिश में सड़कों को पड़ी रिपेयरिंग की जरूरत, देखें Video - MP Weather Forecaste
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) हमेशा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर विवादों में रहा है. ऐसा ही एक मामला भोपाल के वार्ड 58 के रचना नगर क्षेत्र से सामने आया है, जहां जिला योजना समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया था कि भोपाल की सभी सड़कों को 15 जून तक दुरुस्त कर लिया जाए. लेकिन ठेकेदारों ने और नगर निगम भोपाल ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. हर साल की तरह इस साल भी बारिश का मौसम आते ही सड़कें बदहाल हो गई. अभी भोपाल में शुक्रवार को 2 घंटे से हुई लगातार (Bhopal first rain) बारिश ने शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. तेज बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति आ गई, जिसकी वजह से वार्ड 58 के रचना नगर क्षेत्र में नगर निगम के ठेकेदार भारी बारिश में सड़कों की रिपेयरिंग करते नजर आए. 15 जून की डेट लाइन के बाद 15 दिन बीत जाने के बाद भी नगर निगम भोपाल सड़कों की स्थिति सही नहीं कर पाया. (Bhopal road repairing in rain by municipal corporation)