VIRAL VIDEO: अपने करतब से छा गए MP के विधायक, जोरदार तरीके से MLA ठाकुरदास नागवंशी ने घुमाई तलवार - ठाकुरदास नागवंशी ने दिखाया कमाल का कारनामा
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुरदास नागवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे हैरान करने वाले कलाबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. हनुमान जयंती के दिन विधायक समर्थकों के साथ रैली में मौजूद थे, इस दौरान निकल रहे अखाड़े की यात्रा में 57 साल के विधायक ठाकुरदास ने ये करतब किया. वीडियो में भाजपा विधायक तलवार और बाना चलाते दिख रहे हैं. ठाकुरदास नागवंशी अखाड़े के पुराने पहलवान हैं. इस करतब को देख मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी खूब तारीफ की. (Talwarbaz MLA of Madhya Pradesh) (Narmadapuram Thakurdas Nagvanshi video viral)