Tulsi Silawat Video: महापौर के शपथ ग्रहण में जाने से रोका तो थानेदार पर भड़के मंत्री तुलसी सिलावट, पूछा कब से टीआई हो? देखें क्या है मामला - तुलसी सिलावट वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। तुलसी सिलावट का एक वीडियो सामने आया है, जहां नियम का हवाला देने पर एक थानेदार पर राज्य सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट भड़क गए. उन्होंने थानेदार से पलट कर सवाल कर दिया कि आप कब से टीआई हो? इस सवाल से उनका मतलब था कि आप कितने दिनों से थाना इंचार्ज हो ? दरअसल, थानेदार ने मंत्री से नियम के तहत कहा था कि नगर निगम की बैठक में सिर्फ पार्षदों को ही हिस्सा लेने की अनुमति है. इस दौरान उस जगह पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. थानेदार की इस बात पर राज्य सरकार के मंत्री भड़क गए और उनसे उल्टा सवाल पूछने लगे कि कब से टीआई हो, मुझे मत सिखाओ (Minister Tulsi Silawat) (Tulsi Silawat furious at officers)