संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी विश्व धरोहर दिवस कार्यक्रम में पहुंची, शौर्य स्मारक का निरीक्षण कर हुई ईमोशनल - केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सोमवार को भोपाल में विश्व धरोहर दिवस कार्यक्रम पर पहुंची. यहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथ ही भोपाल के स्मार्ट पार्क में सीएम शिवराज के साथ उन्होंने पौधारोपण भी किया. मीनाक्षी ने भीमबेटका ,सांची और भोपाल के शौर्य स्मारक का निरीक्षण किया. मंत्री मीनाक्षी शौर्य स्मारक पहुंची और यहां पर उन्होंने शॉर्ट फिल्म का अवलोकन किया. म्यूजियम को देखा इसके अलावा उन्होंने भारत माता की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए साथ ही वहां रखे मध्यप्रदेश के शहीदों के गांव से लाई हुई मिट्टी पर भी उन्होंने पुष्प अर्पित किए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भावुक दिखाई दीं. (Union Minister of State for Culture Meenakshi Lekhi)