पब्लिक सेक्टर के निजीकरण के विरोध में BHEL कर्मचारियों का विशाल प्रदर्शन - फाउंड्री गेट
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। BHEL बचाओ संग्राम समिति के बैनर तले सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने फाउंड्री गेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. समिति ने सरकार से मांग की है कि BHEL को सार्वजनिक उपक्रम ही रखा जाना चाहिए. अगर इसका निजीकरण किया जाता है तो कर्मचारी सड़क पर आ जाएंगे. संग्राम समिति में BHEL के अनेक संगठन मिलकर आने वाले दिनों में सीएम सहित राज्यपाल को ज्ञापन देंगे.