Mandla Poor Roads Conditions समाज सेवियों ने उठाया गड्ढे भरने का बीड़ा, पांच साल से खुद के खर्च पर कर रहे सड़कों की मरम्मत - मंडला लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। नगर में सड़कों में गड्ढे होने के कारण बरसात का पानी भर जाता है. जिससे आने जाने वालों राहगीरो को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. शिकायत के बावजूद लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ्ढों को नहीं भरा जा रहा है, जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं. इस समस्या को देखते हुए नगर के युवा समाजसेवियों ने खुद गढ्ढों को भरने का बीड़ा उठाया है. युवा पिछले पांच सालों से स्वयं के खर्च पर गड्ढों को भर रहे हैं. समाजसेवियों का कहना है कि उसकी वजह से 1 व्यक्ति की भी जान बच गयी तो हमारे लिए खुशी की बात होगी. जनता ने भी उनके नेक काम को सराहा है.Mandla Potholes on Roads, Social workers filling potholes, Poor Roads Conditions