Mandala Robot Traffic Signal गांव गांव जाकर बच्चों को ट्रैफिक नियम सिखा रहा है रोबोट, पुलिस अधिकारी ने ही किया था तैयार - मंडला रोबोट ने सिखाए ट्रैफिक नियम
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। यातायात पुलिस मंडला के ग्रामीण अंचलों में रोबोट के जरिए ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रही है. विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने और यातायात जागरूकता के लिए रोबोट का इस्तेमाल कर उन्हें ट्रैफिक रूल्स समझा रही है. इसके साथ ही ट्रैफिक सिग्नल के काम करने के तरीके और सिग्नल पर चलने के तरीके भी सीखाए जा रहे हैं. रोबोट को काम करते देख स्कूली छात्र छात्राएं रोमांचित हो उठे. यह रोबोट कुछ दिन पहले रिटायर्ड ट्रैफिक सूबेदार रहे योगेश राजपूत ने बनाया था, जिसका उपयोग ट्रैफिक पुलिस अब ग्रामीण इलाकों और स्कूलों में जाकर बच्चों को ट्रैफिक के नियम सिखाने में कर रही है. Mandala Robot Traffic Signal, Mandala Robot Taught Traffic Rules to Children