Mahakal Lok Inauguration: PM मोदी को नंदी गेट किया भेंट, CM शिवराज के कहने पर उज्जैन के छात्रों ने किया था तैयार - पीएम मोदी को नंदी गेट भेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाकाल लोक के लोकार्पण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंच पर मोमेंटो भेंट किया था. वह उज्जैन की अवंतिका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक हफ्ते की अथक मेहनत के चलते तैयार किया था. मोमेंटो को सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर छात्रों ने तैयार किया था. मोमेंटो में नंदी द्वारा और बाबा महाकाल का शिवलिंग बनाया गया था जो काफी सुंदर दिखाई दे रहा था. मोमेंटो बनाने पर छात्र काफी उत्साहित थे.(Mahakal Lok Inauguration) (Nandi gate presented to PM Modi) (Avantika University Students Prepared Nandi gate)