MP Panchayat Election: चार पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान पूर्व मंत्री भी थे शामिल, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat Election) के तीसरे चरण के मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर सुखद नजारा दिखा. टेमला गांव के हाईस्कूल में बने मतदान केन्द्र क्रमांक 123 पर पूर्व कृषि राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने अपनी चार पीढ़ियों के साथ मतदान किया. 69 वर्षीय पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार (ex Minister Balkrishna Patidar) अपनी 95 वर्षीय मां लड़की बाई, 49 साल के बेटे नितिन पाटीदार और 26 साल के पोते नितिश सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला.