Khargone Nagar Palika Election कई नगर पंचायतों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा, जगह जगह निकाले गए विजय जुलूस - Khargone Nikay Chunav
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. यहां भाजपा से छाया जोशी, कांग्रेस से लक्ष्मी मोरे और एआईएम से शकील खान चुनावी मैदान में थे. मतगणना के बाद भाजपा की छाया जोशी को 23 मत मिले, कांग्रेस की लक्ष्मी विजय मोरे को 4 मत एवं 6 मत निरंक रहे. नगर पालिका में भाजपा के ही उम्मीदवार भोलू कर्मा को उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली है. इस दौरान सांसद गजेंद्र पटेल ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में मिली जीत का श्रेय पीएम की जनहितैषी योजनाओं को दिया. Khargone Nagarpalika President Election
Last Updated : Aug 12, 2022, 9:13 PM IST