MP Kargil Vijay Diwas 2022: भोपाल में कारगिल दिवस पर निकाली गई साइकिल रैली, वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि - Kargil War
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। कारगिल विजय दिवस (Bhopal Kargil Day) के अवसर पर भोपाल में साइकिल रैली (Bhopal Cycle Rally) निकाली गई. शौर्य स्मारक (Shorya Memorial) से शुरू हुई यह रैली शहर में न्यू मार्केट, रोशनपुरा होते हुए लेकव्यू पर पहुंची. यहां पर सभी ने राष्ट्रगान गाया और वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद 2 मिनट का मौन भी रखा गया, फिर रैली वापस शौर्य स्मारक के लिए रवाना हुई. इस दौरान साइकिल राइडर्स ने देशभक्ति के गीतों से पूरे माहौल को बदल दिया.