चतुर सियार, कई शेर मिलकर भी नहीं कर पाए शिकार! देखें कैसे सियार ने दिया शिकारी शेरों को चकमा - इंदौर जू के सियार का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बुधवार को एक अनोखा नजारा पर्यटकों को देखने को मिला. जहां एक सियार शेरों के बाड़े में घुस गया. उसके बाद कई शेर सियार का शिकार करने के लिए उसके पीछे भागे. अलग-अलग जगह शेर सियार पर हमला करते नजर आए, लेकिन सियार अपनी तेज गति के चलते शेर को चकमा देकर भाग गया. कड़ी मशक्कत के बाद भी शेर शिकार नहीं कर सका, और सियार बाड़े में बने एक गड्ढे में जाकर छुप गया. शिकार की लाइव घटना देख प्राणी संग्रहालय में मौजूद दर्शक भी रोमांचित हो उठे. देखें वीडियो. (Kamala Nehru Zoological Museum) (Indore zoo lion hunt video) (Indore zoo lion hunt jackal)
Last Updated : Apr 14, 2022, 5:33 PM IST