Jabalpur: पुलिसकर्मियों ने कई तरीके से लाठी चलाना सिखा, लोगों की रक्षा करने को तैयार महिला पुलिस - जबलपुर की महिला पुलिसकर्मियों ने सिखा लाठी चलाना
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। पुलिस कर्मियों के हाथों में लाठियां तो होती हैं, लेकिन अधिकतर पुलिस कर्मियों को उसे ठीक तरह से चलाना नहीं आता. इसी वजह से पुलिसकर्मियों को लाठी चलाने के गुर सिखाने के लिए मध्य प्रदेश लाठी एसोसिएशन ने पुलिस लाइन ग्राउंड में एक दिनी प्रशिक्षण शिविर लगाया. इस प्रशिक्षण शिविर में मुंबई से आए हुए प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस कर्मियों को लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षकों का कहना है कि लाठी को शस्त्र के रूप में कैसे इस्तेमाल किया जाता है यह बात पुलिस वालों को सिखाई जा रही है. (jabalpur women policemen taught to use sticks) (mp lathi association organise training camp)
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi