Jabalpur Burning Bus Video जबलपुर से इंदौर आ रही लग्जरी बस में लगी आग, यात्रियों ने भागकर बचाई जान, देखें वीडियो - जबलपुर पैसेंजर बस में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जबलपुर के दीनदयाल नेमा हॉस्पिटल के सामने एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. बस जैसे ही सड़क किनारे आकर खड़ी हुई तो लोगों ने देखा की उससे धुआं निकल रहा है. आग लगने का कारण बस के पिछले टायर का फटना बताया जा रहा है. कुछ ही देर में बस के टायर आग के हवाले थे और बस धूं-धूं कर जलने लगी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. बस में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. कोई जनहानि भी नहीं हुई है. Jabalpur Burning Bus Video, Jabalpur Passenger Bus Caught Fire