Jabalpur EOW Action: जल संसाधन विभाग का ऑडिटर रिश्वत लेते गिरफ्तार, सुरक्षा निधि निकालने के लिए मांगे 15 हजार - जल संसाधन विभाग लेखा परीक्षक
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। हिरन सिंचाई डिवीजन पचपेढ़ी में उस समय हड़कंप मच गया, जब ईओडब्ल्यू की टीम ने ऑडिटर संदीप मस्के को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रप्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि ठेकेदार नरेन्द्रसिंह परिहार ने अपनी सुरक्षा निधि 12 लाख रुपए वापस करने के लिए पचपेढ़ी स्थित हिरन सिंचाई विभाग में आवेदन दिया था. उक्त राशि निकालने के लिए ऑडिटर संदीप मस्के ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत से शिकायत की. इसके बाद गुरुवार को पीड़ित हिरन डिवीजन के लेखाकक्ष में पहुंचा, जहां पर नरेन्द्र ने ऑडिटर संदीप मस्के को 15 हजार रुपए की रिश्वत दी. इस दौरान आरोपी ऑडिटर को गिरफ्तार कर लिया गया. Auditor Taking Bribe in Jabalpur, Jabalpur EOW Action