चलती ट्रेन से यात्री का पैर फिसला, ट्रेन के साथ घिसटने लगा, फिर हुआ वो जिसे देख लोग चौक गए - इटारसी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम के इटारसी रेलवे स्टेशन में एक यात्री ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर ट्रेन के घिसटने लगा जिससे उसकी जान खतरे में आ गई. इस दौरान यात्री को घिसटता देख सिविल ड्रेस में वहां तैनात आरपीएफ कांस्टेबल हरप्रताप परमार ने तुरंत ही यात्री को सहारा देकर ट्रेन के अंदर चढ़ाया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कन्याकुमारी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में सुबह 7:40 पर प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन में चढ़ते समय यह घटना घटी. RPF constable saved Passenger life, Itarsi Railway Station, train viral video