पार्सल को लेकर एक व्यक्ति ने होटल कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CCTV वीडियो देखकर जानें क्या है पूरा मामला - इंदौर के आदमी ने होटल कर्मचारी को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15189841-399-15189841-1651657589549.jpg)
इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित 56 दुकान से एक मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने होटल कर्मचारी के साथ मारपीट की. मधुरम स्वीट्स से एक व्यक्ति 50 रुपये की खाने की सामग्री का पार्सल लेकर गया. लेकिन कुछ ही देर बाद वह वापस दुकान पर लौटा और उस खाने को दूषित बताया. इसको लेकर होटल कर्मचारी से पहले उस व्यक्ति ने बहस की, और उसके बाद कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके आधार पर मधुरम स्वीट्स के संचालक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. दुकान संचालक का कहना है कि तकरीबन 4 से 5 घंटे कोई भी वस्तु अगर गाड़ी की डिक्की में रहेगी तो वह खराब ही होगा. तेज गर्मी होने के कारण सामग्री दूषित हो गई होगी, लेकिन उसके बाद भी कर्मचारियों ने पार्सल रिटर्न कर समझाइश देते हुए 50 रुपये की सामग्री के 500 रुपये उस व्यक्ति को देकर रवाना किया. फिलहाल पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (indore man beat hotel employee)