भू माफिया के अवैध कारोबार पर चला बुलडोजर, इंदौर कलेक्टर ने क्विक यार्ड बार का लाइसेंस निरस्त कर की कार्रवाई - इंदौर कलेक्टर ने क्विक यार्ड बार लाइसेंस रद्द किया
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। प्रशासन ऑपरेशन प्रहार के माध्यम से लगातार भू माफियाओं पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है. शनिवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने भू माफिया नीलू पंजवानी के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की. प्रशासन ने भू माफिया पर बड़ा प्रहार करते हुए फिर क्विक यार्ड बार का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है. कलेक्टर के बार लायसेंस निरस्त करने के बाद इंदौर नगर निगम ने भू माफिया के अवैध कारोबार पर बुलडोजर चलाया है. indore land mafia illegal business, illegal business run bulldozer in indore, indore collector cancel quick yard bar license