Indore Labour Fell in Well: 150 फीट गहरे कुएं में गिरे दो मजदूर और ठेकेदार, एक की मौत,पुलिस ने ऐसे बचाई 2 लोगों की जान - इंदौर में रेस्क्यू ऑपरेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में कुएं की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. एक ठेकेदार और 2 मजदूर कुएं में गिर गए. हालांकि पुलिस की सूझबूझ से 2 लोगों को रस्सी से बांधकर बाहर निकाल लिया गया है, जिससे उनकी जान बच गई है. जबकि एक मजदूर की कुएं में गिरने से मौत हो गई. मामले की जानकारी जैसे ही खुडैल पुलिस को मिली मौके पर पहुंच रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान दो मजदूरों को 150 फीट कुएं से पुलिस ने रस्सी से बांधकर बाहर निकाल लिया. वहीं एक फंसे हुए मजदूर को निकालने के प्रयास कर रही थी लेकिन मजदूर का संतुलन अचानक से बिगड़ गया और वे कुएं में गिर गया. गिरने की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई. फिलहाल पूरे ही मामले में तकरीबन 1 से डेढ़ घंटे की मशक्कत करते हुए पुलिस ने रेस्क्यू कर दो मजदूरों को सही सलामत निकाल लिया. (Indore Labour Fell in Well) (labours fell while Digging Well in Indore)