Indore Farmer Protest: कलेक्ट्रेट में किसानों का विरोध प्रदर्शन, केंद्र और राज्य के कृषि मंत्री के इस्तीफे की मांग - केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 3, 2022, 8:35 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में लहसुन, प्याज के सही दाम नहीं मिलने की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसा लहसुन, प्याज को सड़कों और नदी, नालों में फेंक रहे हैं. बीते 8 महीने में मालवा निमाड़ के लहसुन, प्याज उत्पादक किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. इसी को लेकर इंदौर और धार में किसानों ने पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट का घेराव किया. किसान बचाओ यात्रा निकालकर किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल के इस्तीफे की मांग की है. युवा किसान संगठन का आरोप है कि देश के कृषि मंत्री और राज्य के कृषि मंत्री आंख पर पट्टी बांधकर कुंभकरण की नींद सो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 2022 में किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा किया था, लेकिन वर्तमान दौर में किसानों की फसल से हो रहे नुकसान के चलते उनके सामने खाने पीने का संटक भी खड़ा हो गया है, लिहाजा अब विरोध स्वरूप किसान इंदौर से राजभवन तक घेराव की योजना बना रहे हैं. Indore Farmer Protest at Collector Office, Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar, Dhar Farmer Protest

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.