नरोतम मिश्रा ने खींचा था अरविंद भदौरिया का कुर्ता, अब कांग्रेस ने खोली कुर्ता खींचो-फाड़ो दुकान, कहा bjp नेताओं के लिए खोली शॉप - नरोत्तम मिश्रा अरविंद भदौरिया कुर्ता पुलिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा मंत्री अरविंद भदौरिया का कुर्ता खींचने का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. यही वजह है कि अब कांग्रेस ने भी शिवराज सरकार में चल रही अंतर्कलह को लेकर निशाना साधा है. इंदौर में कांग्रेस ने एक दुकान खोली है जिसका नाम है कुर्ता खींचो, कुर्ता फाड़ो दुकान. शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने भाजपा कुर्ता खींचो-फाड़ो केंद्र बनाकर दुकान के सामने प्रदर्शन भी किया. विवेक खंडेलवाल और सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि जिस तरह से प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण के दौरान अपने पास बैठे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का कुर्ता खींच कर उन्हें ताली बजाने से रोकते हुए वापस बैठाया, उससे साफ जाहिर होता है, भाजपा में अंदरुनी कलह सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता के सामने आ गई है. कांग्रेस ने कुर्ता खींचो-फाड़ो दुकान खोलकर विरोध जताते हुए कहा, यहां पर थोक भाव में कुर्ते फाड़े-खींचे जाते हैं, इस दुकान के प्रोपराइटर नरोतम मिश्रा हैं. (indore congress kurta pull tear shop) (narottam mishra arvind bhadoriya kurta pulling)
Last Updated : Apr 25, 2022, 10:55 PM IST