Indore CCTV Loot: इंदौर में बाइक सवारों ने युवती से छीना मोबाइल, घटना सीसीटीवी में कैद - mobile snatched from girl in Indore
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पिपलिया पाला तालाब के सर्विस रोड पर एक युवती से मोबाइल स्नेचिंग की घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है. वहीं मोबाइल स्नेचिंग की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. शहर में चैन और मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार की शाम एक युवती अकेले मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी, तभी बिना नम्बर की बाइक पर दो बदमाश आये और युवती का मोबाइल छीन कर फरार हो गए. मोबाइल छिनने के बाद पीड़ित युवती काफी दूर तक पीछा करते हुए भागी, मगर बदमाश नहीं रुके. जिसके बाद फरियादी ने भंवरकुआ थाने पहुंच कर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमे दो बदमाश बिना नम्बर की बाइक पर मोबाइल छीनकर जाते हुए दिखे. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से मोबाइल स्नेचर की तलाश में जुट गई है.