Indian Independence Day विदिशा में गरीब बच्चों को बांटा जा रहा निशुल्क तिरंगा, दंपति ने तैयार किए 10 दिन में 100 तिरंगा - आजादी का अमृत महोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। आजादी की 75वीं वर्षगांव पर हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाते हुए एस.ए.टी.आई कॉलेज में कार्यरत महेंद्र सोनी और उनकी पत्नी ने घर पर ही बाजार से कपड़ा खरीद कर राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' का निर्माण किया है. वे प्रतिदिन 10 से 20 झंडे बनाते हैं, और निर्धन बस्ती में जाकर वितरित करते हैं. इसी तरह पूर्व में भी दोनों पति पत्नी ने घरेलू उपयोग की वस्तुओं से राखियां बनाकर निर्धन बस्तियों में और वृद्धाश्रम में जाकर निशुल्क वितरित की हैं. जिस प्रकार राम सेतु निर्माण के दौरान गिलहरी समुद्र के किनारे डुबकी लगा कर रज के कण उठाकर रामसेतु में रखकर धर्म की रक्षा का कार्य करती थी, इसी प्रकार महेंद्र सोनी भी परिवार की प्रेरणा से यह काम कर रहे हैं. दोनों पति पत्नी घर में 10 दिन में सौ तिरंगा बनाकर गरीब बस्तियों में निशुल्क बांट रहे हैं. Azadi Ka Amrit Mahotsav, Har Ghar Tiranga Abhiyan, Independence Day 2022, Indian Independence Day