Ujjain Rain News: उज्जैन में जोरदार बारिश, तेज बारिश से शहर सहित ग्रामीण इलाके भी तरबतर - उज्जैन की सड़कों पर पानी भर गया
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले में तीन दिन के अंतर्राल के बाद एक बार फिर मॉनसून ने दस्तक दे दी है. रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से उमस ज्यादा बढ़ने लगी है. हर किसी को यही उम्मीद है कि अब बारिश अपने सही रूप में आए और इस उमस से राहत मिले. शनिवार की दोपहर उज्जैन में झमाझम बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गरजने लगी. तेज बारिश की वजह से सड़कें तरबतर हो गई. वहीं बारिश होने की वजह से जहां आम जनता को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं सड़कों पर पानी भर गया है. ग्रामीण इलाकों में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई है. (Heavy rain in Ujjain) (Ujjain streets were flooded)