Gwalior TI Video: ड्यूटी छोड़ मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुए टीआई, ढोल बजाते हुए वीडियो वायरल - टीआई अमर सिंह सिकरवार वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर में बहोड़ापुर थाना प्रभारी का मोहर्रम के जुलूस में जमकर ढोल बजाने का वीडियो सामने आया है. शुक्रवार रात मुस्लिम समाज ने शहर में मोहर्रम का जुलूस निकाला था. इस दौरान सुरक्षा के लिहाजा से बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार (Amar Singh Sikarwar) भी पुलिस बल के साथ जुलूस की निगरानी कर रहे थे. इसी बीच ढोल की आवाज में थाना प्रभारी इतने मग्न हो गए कि ड्यूटी छोड़कर उन्होंने ढोल थाम लिया. दोनों हाथों में डंडा लेकर उसे बजाना शुरू कर दिया. इस मामले को लेकर एसपी अमित सांघी का कहना है कि अभी तक मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. केस दर्ज होने होगा तो कार्रवाई करेंगे.(Gwalior TI Joined Muharram Procession) (Bahodapur TI Played Drum) (Gwalior TI Video Viral) (Muharram Procession in Gwalior)