Gwalior: राजमाता की 103वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय महिला मैराथन का आयोजन, सिंधिया, यशोधरा सहित मंत्री हुए शामिल - राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 103वीं जयंती
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 103वीं जयंती पर ग्वालियर में 6वीं राष्ट्रीय महिला मैराथन का आयोजन हुआ. मैराथन का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर आगाज किया. मैराथन का आयोजन राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट ट्रस्ट, खेल और युवा कल्याण विभाग, ग्वालियर अम्मेच्योर ओलंपिक एसोसिएशन, नगर निगम ग्वालियर और महिला मोर्चा के सहयोग से हुआ. मैराथन सुबह थीम रोड से प्रारंभ हुई और वापस एमएलबी ग्राउंड पर समाप्त हुई. मैराथन में जूनियर और सीनियर वर्ग के ग्रुप बनाए गए थे. महिला मैराथन में प्रथम 20 धावकों को दोनों ग्रुप में नगद एक -एक लाख रुपये की इनाम राशि प्रदान की गई. इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलवट, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी भी उपस्थित रहे.मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया ने इस अवसर पर राजमाता के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही.
(Rajmata Vijayaraje Scindia 103rd birth anniversary) (National Women Marathon organized) (Minister Scindia Yashodhara Raje showed green signal)
Last Updated : Oct 13, 2022, 1:16 PM IST