Gwalior Monkey Pox: स्वास्थ विभाग का मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट, एयरपोर्ट आने-जाने वालों को करना होगा ये काम - स्वास्थ्य विभाग ने ग्वालियर में मंकी पॉक्स का अलर्ट जारी
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। देशभर में मंकी पॉक्स के मरीज मिलने के बाद मध्यप्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. ग्वालियर में भी स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स को लेकर पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया है. इसी वजह से जयारोग्य अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच की जा रही है. अस्पतालों में जो भी मरीज बुखार और सूजन से पीड़ित हैं, उनकी पूरे तरीके से जांच की जा रही है(Gwalior Monkey Pox Alert issued by Health Department). इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग आम लोगों को सजग रहने की अपील भी कर रहा है. ग्वालियर एयरपोर्ट पर भी जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी भी सतत निगरानी रखी जा रही है. ग्वालियर अपर कलेक्टर इच्छित गड्पाले का कहना है कि देश भर में मंकी पॉक्स के मरीज सामने आ रहे हैं. इसको लेकर ग्वालियर में भी स्वास्थ विभाग की तरफ से अलर्ट जारी है. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी गठित की गई है, जो एयरपोर्ट पर देश-विदेश से आने वाले लोगों पर निगरानी रखेगी.(Gwalior Monkey Pox Alert)