Gwalior Zoo बाघिन के हमले में उसी के बेटी भवानी की मौत, अधिकारियों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई - Gwalior ki khabar
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। गांधी प्राणी उद्यान में दुखद हादसा हो गया. शुक्रवार शाम मादा टाइगर मीरा ने अपनी पुत्री भवानी पर कातिलाना हमला कर दिया. इससे उसके शरीर पर गंभीर चोट आई. जब तक उसे उपचार मुहैया कराया जाता टाइग्रेस भवानी की मौत हो चुकी थी. शनिवार को पीएम कराने के बाद जू के अधिकारियों ने अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता की मौजूदगी में नम आंखों से भवानी को अंतिम विदाई दी. खास बात यह है कि भवानी सफेद मादा टाइगर थी. चिड़ियाघर के प्रभारी उपेंद्र यादव ने मादा टाइगर मीरा के हमले से भवानी की मौत की पुष्टि की है.