भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के साल 2025 में छुट्टियों के मामले में मजे रहेंगे. 2025 में कर्मचारियों को सामान्य और एच्छिक अवकाश मिलाकर कुल 90 छुट्टियां मिलेंगी. यानी 12 महीने में 2 माह की छुट्टियां. वहीं होली, दीपावली, दशहरा और स्वतंत्रता दिवस शनिवार और रविवार के आसपास पड़ेंगे, इससे कर्मचारियों को लगातार तीन-चार की छुट्टियां मिल सकेंगी.
- सरकारी छुट्टियों में 1 नवंबर नहीं बनेगा विलेन, 5 दिन स्कूल, 4 दिन बंद रहेंगे दफ्तर
- हो गई घोषणा, साल 2025 में इतने दिन रहेगा बैंक हॉलिडे, फटाफट डालें एक नजर
हालांकि ईद, जमाष्टमी, रक्षाबंधन जैसे कई त्योहार शनिवार को पड़ने की वजह से कर्मचारियों को एक छुट्टी का नुकसान भी होगा. जनवरी माह में कर्मचारियों को एक भी अवकाश नहीं मिलेगा.
1 दिन की छुट्टी और 5 दिन का अवकाश
इस बार कई त्योहार ऐसे दिन पड़ रहे हैं कि एक दिन की छुट्टी लेते ही कर्मचारियों को 5 दिन का आराम मिलेगा. राज्य सरकार द्वारा 22 जनरल छुट्टियां का ऐलान किया गया है. इनमें से कई त्योहार और जयंती या तो वीकएंड के पहले हैं या फिर सप्ताह के पहले ही दूसरे दिन. मसलन-
- होली का त्योहार इस बार 14 मार्च यानी शुक्रवार को है. इस तरह कर्मचारियों को शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन की छुट्टी मिलेगी.
- ईद-उल-फितर 31 मार्च, यानी सोमवार को है. यानी कर्मचारियों को तीन दिन का अवकाश मिलेगा.
- अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल, सोमवार को है. शुक्रवार से सोमवार तक तीन दिन का आराम मिलेगा.
- गुड फ्राइडे 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को है. इस तरह कर्मचारियों को तीन दिन का अवकाश मिलेगा.
- बुद्ध पूर्णिमा 12 मई यानी सोमवार को है. शुक्रवार से सोमवार तक तीन दिन छुट्टी के मिलेंगे.
- स्वतंत्रता दिवस 15 दिवस, मिलाद-उन-नबी 5 सितंबर को है और दोनों ही दिन शुक्रवार हैं. इस तरह तीन दिन का अवकाश मिलेगा.
दीपावली पर इस बार मिलेगा 4 दिन का अवकाश
दीपावली पर इस बार कर्मचारियों को 4 दिन का अवकाश मिलेगा. दीपावली इस बार 20 अक्टूबर, सोमवार को है. 21 अक्टूबर मंगलवार को गोवर्धन पूजा है. जबकि 23 अक्टूबर गुरुवार को भाई दूज का ऐच्छिक अवकाश है. बीच में सिर्फ बुधवार ही वर्किंग डे रहेगा. इस दिन अवकाश लेने पर 6 दिन का अवकाश मिल सकेगा.
इन छुट्टियों का हुआ नुकसान
- इस बार कई त्योहार और जयंती छुट्टी के दिन पड़ रही है, इसके चलते कर्मचारियों की छुट्टियों का लाभ नहीं मिल पाएगा.
- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, रामनवमी 6 अप्रैल और मोहर्रम 6 जुलाई को है. तीनों रविवार के दिन हैं.
- ईदुज्जुहा 7 जून, रक्षाबंधन 9 अगस्त, जन्माष्टमी 16 अगस्त और बिरसा मुंडा जयंती 15 नवंबर शनिवार को हैं.