ETV Bharat / state

पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर वेटिंग शिक्षकों ने निकाली दंडवत यात्रा, कहा- हमारे लिए ये आखिरी मौका - CLASS1 WAITING TEACHERS PROTEST

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 1 के वेटिंग अभ्यर्थियों ने सोमवार को भोपाल में प्रदर्शन किया. वेटिंग अभ्यर्थियों ने 20000 पद बढ़ाने की मांग की.

CLASS1 WAITING TEACHERS PROTEST
टीचर वेटिंग अभ्यर्थियों का भोपाल में विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 10:58 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती वर्ग 1 की परीक्षा देने वाले वेटिंग अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिक्षक भर्ती 2023 की दूसरी काउंसलिंग में ये उम्मीदवार 20 हजार पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए प्रदेश भर से शिक्षक वर्ग 1 के वेटिंग उम्मीदवार राजधानी भोपाल पहुंचे.

उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लोक शिक्षण संचालनालय, गौतम नगर तक दंडवत मार्च निकाला. इस दौरान पुरुष व महिला उम्मीदवारों ने करीब 3 किलोमीटर की यात्रा जमीन पर लेटकर पूरी की.

रानी कमलापति से डीपीआई तक तैनात रहा पुलिस बल

वेटिंग अभ्यर्थियों के राजधानी में प्रदर्शन को लेकर पुलिस को पहले से ही जानकारी मिल गई थी. ऐसे में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में भारी पुलिस बल मौजूद था. जब वेटिंग अभ्यर्थियों ने यहां से नारेबाजी और दंडवत मार्च किया, तो पुलिसकर्मी भी इनके आगे और पीछे साथ चलते हुए डीपीआई तक आए. डीपीआई पर सुबह 10 बजे से ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई थी.

शिक्षक भर्ती वर्ग 1 के वेटिंग अभ्यर्थियों ने दंडवत मार्च निकाल कर विरोध किया (ETV Bharat)

नियुक्ति नहीं हुई तो हो जाएंगे ओवर एज

प्रदेश भर से आए अभ्यर्थियों का कहना था कि, ''यदि सरकार वर्ग 1 में पदों की संख्या नहीं बढ़ाती है तो हमें अब नौकरी नहीं मिल पाएगी. इसका कारण 40 प्रतिशत वेटिंग अभ्यर्थियों का ओवर एज होना है.'' अभ्यर्थियों ने बताया कि, ''अब तक वर्ग में पदों की वृद्धि के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिल चुके हैं. लेकिन वहां से कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला. जिसके कारण आज प्रदेश भर के वेटिंग उममीदवारों को भोपाल में एकत्रित होना पड़ा.''

16 विषयों के 20 हजार पदों की वृद्धि

वेटिंग शिक्षक संघ के मनोज दंडोतिया ने बताया कि, ''वर्ग 1 के रोस्टर में करीब 45 प्रतिशत पद बैकलॉग के हैं. ऐसे में नए पदों के लिए संख्या कम बचती है.'' दंडोतिया ने बताया कि, ''यदि सभी विषयों के श्रेणीवार पदों की बात करें, तो नए पदों में 6 से 8 पद ही आवंटित हो पा रहे हैं. इस कारण अच्छे नंबर लाने के बाद भी अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल रहा है.'' इनका कहना है कि कई वर्षों से नौकरी की तैयारी के बाद अब अंतिम पड़ाव तक पहुंच गए हैं. ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार 16 विषयों के 20 हजार नए पदों पर वेटिंग उम्मीदवारों की नियुक्ति करे.

केवल 5052 पदों पर होनी है भर्ती

उम्मीदवारों ने बताया कि, ''साल 2018 के पांच साल बाद 2023 में शिक्षक भर्ती वर्ग 1 की परीक्षा कराई गई. इसमें आने वाले अभ्यर्थी 2-2 परीक्षाएं पास करके आए हैं. एक पात्रता परीक्षा और दूसरी चयन परीक्षा. वहीं, साल 2018 की भर्ती में 15000 से अधिक अभ्यर्थियों को सीधा 2023 की चयन परीक्षा में शामिल किया गया था. जिसमें 16 विषयों और सभी वर्गों के लिए नवीन पदों की संख्या 5052 है, जो उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के हिसाब से काफी कम है."

भोपाल: मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती वर्ग 1 की परीक्षा देने वाले वेटिंग अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिक्षक भर्ती 2023 की दूसरी काउंसलिंग में ये उम्मीदवार 20 हजार पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए प्रदेश भर से शिक्षक वर्ग 1 के वेटिंग उम्मीदवार राजधानी भोपाल पहुंचे.

उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लोक शिक्षण संचालनालय, गौतम नगर तक दंडवत मार्च निकाला. इस दौरान पुरुष व महिला उम्मीदवारों ने करीब 3 किलोमीटर की यात्रा जमीन पर लेटकर पूरी की.

रानी कमलापति से डीपीआई तक तैनात रहा पुलिस बल

वेटिंग अभ्यर्थियों के राजधानी में प्रदर्शन को लेकर पुलिस को पहले से ही जानकारी मिल गई थी. ऐसे में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में भारी पुलिस बल मौजूद था. जब वेटिंग अभ्यर्थियों ने यहां से नारेबाजी और दंडवत मार्च किया, तो पुलिसकर्मी भी इनके आगे और पीछे साथ चलते हुए डीपीआई तक आए. डीपीआई पर सुबह 10 बजे से ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई थी.

शिक्षक भर्ती वर्ग 1 के वेटिंग अभ्यर्थियों ने दंडवत मार्च निकाल कर विरोध किया (ETV Bharat)

नियुक्ति नहीं हुई तो हो जाएंगे ओवर एज

प्रदेश भर से आए अभ्यर्थियों का कहना था कि, ''यदि सरकार वर्ग 1 में पदों की संख्या नहीं बढ़ाती है तो हमें अब नौकरी नहीं मिल पाएगी. इसका कारण 40 प्रतिशत वेटिंग अभ्यर्थियों का ओवर एज होना है.'' अभ्यर्थियों ने बताया कि, ''अब तक वर्ग में पदों की वृद्धि के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिल चुके हैं. लेकिन वहां से कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला. जिसके कारण आज प्रदेश भर के वेटिंग उममीदवारों को भोपाल में एकत्रित होना पड़ा.''

16 विषयों के 20 हजार पदों की वृद्धि

वेटिंग शिक्षक संघ के मनोज दंडोतिया ने बताया कि, ''वर्ग 1 के रोस्टर में करीब 45 प्रतिशत पद बैकलॉग के हैं. ऐसे में नए पदों के लिए संख्या कम बचती है.'' दंडोतिया ने बताया कि, ''यदि सभी विषयों के श्रेणीवार पदों की बात करें, तो नए पदों में 6 से 8 पद ही आवंटित हो पा रहे हैं. इस कारण अच्छे नंबर लाने के बाद भी अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल रहा है.'' इनका कहना है कि कई वर्षों से नौकरी की तैयारी के बाद अब अंतिम पड़ाव तक पहुंच गए हैं. ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार 16 विषयों के 20 हजार नए पदों पर वेटिंग उम्मीदवारों की नियुक्ति करे.

केवल 5052 पदों पर होनी है भर्ती

उम्मीदवारों ने बताया कि, ''साल 2018 के पांच साल बाद 2023 में शिक्षक भर्ती वर्ग 1 की परीक्षा कराई गई. इसमें आने वाले अभ्यर्थी 2-2 परीक्षाएं पास करके आए हैं. एक पात्रता परीक्षा और दूसरी चयन परीक्षा. वहीं, साल 2018 की भर्ती में 15000 से अधिक अभ्यर्थियों को सीधा 2023 की चयन परीक्षा में शामिल किया गया था. जिसमें 16 विषयों और सभी वर्गों के लिए नवीन पदों की संख्या 5052 है, जो उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के हिसाब से काफी कम है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.