मंडप के बाहर बाबू-सोना कहकर चीखती रही प्रेमिका, प्रेमी ने किसी और से रचाई शादी - viral video hoshangabad
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। कोठी बाजार स्थित कामाख्या गार्डन में चल रहे एक विवाह कार्यक्रम में तब अफरा तफरी मच गई, जब रस्मों के बीच दूल्हे की प्रेमिका शादी में पहुंच गई, जहां उसने हाई वोल्टेज हंगामा किया. आनन-फानन में गार्डन का मुख्य द्वार बंद कर, प्रेमिका को बाहर कर दिया. इसके बाद प्रेमिका अपने दूल्हा बने प्रेमी से मिलने के लिए गुहार लगाती रही, रोती-बिलखती रही, लेकिन किसी ने उसकी ना सुनी. आखिर में मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को कोतवाली ले गई. दरअसल, प्रेमिका और लड़के के बीच चार वर्षों से प्रेम संबंध था, जिसके बाद अचानक उसने कहीं और शादी कर ली.
Last Updated : Jul 9, 2021, 1:52 PM IST